अर्थव्यवस्था
अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने शुक्रवार को बताया कि देश में अप्रैल माह में कंज्यूमर खर्च में 0.8 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। खर्च में दो माह की गिरावट के बाद अनुमान से ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई। अमेरिकियों ने कारों, रेस्तरां में खाने,मूवी और अन्य वस्तुओं की खरीद पर खर्च किया है। टैक्स के बाद आय में 0.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। लेबर विभाग के अनुसार पिछले माह नौकरी करने वाले लोगों की दर दो दशक की सबसे ज्यादा रही। अप्रैल में बिजनेस इन्वेस्टमेंट भी बढ़ा है। कॉरपोरेट एक्जीक्यूटिव को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में मांग में बहुत अधिक गिरावट नहीं होगी। कॉरपोरेट अर्थशास्त्री रॉबर्ट फ्रिक का कहना है, मंदी की आशंका कम हो गई है। वैसे, महंगाई के ऊंचाई पर रहने से समस्या है। इससे फेडरल रिजर्व ब्याज दरें बढ़ा सकता है। यह स्पष्ट नहीं है कि कंज्यूमरों से कितने लंबे समय तक आर्थिक गतिविधियों को सहारा मिलता है।
Thanks you Visiting on site
Normally I do not learn post on blogs, however I wish to say
that this write-up very compelled me to take a look at and do so!
Your writing taste has been amazed me. Thanks,
quite nice article. https://www.falces.org/comunicado-medidas-fiscales-ayuntamiento-de-falces/
Thank you Very Much for Visiting my Site, Great Thanks for your appreciation,